logo

:दस नवम्बर से डोर टू डोर कोविड टीका करण महा अभियान चल रहा

कुकड़ेश्वर- राष्ट्रीय कोविड वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत जिला कलेक्टर के दिशा निर्देशन में कुकड़ेश्वर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत महा टीकाकरण अभियान विगत दस नवम्बर रविवार को भी चला जिसमें  नगर के सभी चोराहो पर भम्रण कर रविवार को चोधरी मोहल्ला , सीटल चौक, तमोली मदिर, कुकड़ेश्वर में  मोबाइल कोविड वैक्सिनेशन मोबाइल टीम के तहत डोर टू डोर टीकाकरण किया गया जिसमें प्रथम व सेकंड  डोज के टीके कोवि सिल्ड व कोवैक्सीन के टीके लगाये जा रहे हैं ।उक्त टीम व अभियान के प्रभारी जे पी गुप्ता ने सजग रह कर अभियान को सफल करने में लगे हैं ।कुकड़ेश्वर में टीका करण निरीक्षण व जन जागरण  के साथ ही एएनएम  ज्योति पडिहार, रेखा बैरागी, आशा कार्य कर्ता मंगला मालवीय कर्मचारी  शैलेंद्र जोधावत, कारू रोदवाल,  कर्मचारी घर घर जाकर लोगों को प्रेरित कर घर से लाकर प्रथम व सेकंड डोज के टीके लगाये जा इसी प्रकार शासकीय अस्पताल में भी टीकाकरण महा अभियान सुचारु रुप से चल रहा है समाज सेवी भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं।

Top