logo

 सीएमओ प्रमोद जैन ने नगर परिषद सिंगोली का पदभार ग्रहण किया


सिंगोली।10 जून शुक्रवार को नगर परिषद सिंगोली में नवागत सीएमओ प्रमोद जैन ने पदभार ग्रहण किया।पदभार ग्रहण करने के दौरान नगर परिषद के कर्मचारियों ने पुष्पहारों से श्री जैन का स्वागत किया।पदभार ग्रहण करने के बाद नवागत सीएमओ श्री जैन ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का पात्र लोगों को लाभ दिलाने,नागरिकों को समय पर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने और नगर में साफ सफाई,विकास कार्य को अपनी पहली प्राथमिकता बताई।कार्यभार ग्रहण करने के बाद श्री जैन ने उपस्थित कर्मचारियों को परिषद में आने वाले आम नागरिकों को संतुष्टिपूर्ण जवाब देने और समय पर कार्य करने के निर्देश दिए।श्री जैन का कहना है कि शासन के कार्यों में वे किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे वहीं पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का तुरंत लाभ मिलना सुनिश्चित किया जाना चाहिए।शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण करने के बाद श्री जैन ने नगर भ्रमण भी किया और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और पेयजल वितरण व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी ली एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस दौरान लेखापाल कपिल राजावत,राकेश पटेल,इंजीनियरअंकित माँझी, कार्यालय के सोनू तिवारी,मोहम्मद फारूक पठान, दिलीप शर्मा,आशीष कोठारी सचिन टांक सहित नगर परिषद के कर्मचारीगण मौजूद थे।

Top