सिंगोली में पहले दिन नहीं आया कोई नामांकन
सिंगोली।एक लम्बे अर्से से अटके नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा के बाद चुनावी हलचल पैदा हो गई है और तय चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 11 जून शनिवार से नगरीय निकाय चुनावों में नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया की शुरूआत हो गई लेकिन रिटर्निंग ऑफिसर से मिली जानकारी के मुताबिक नामांकन पत्र दाखिल करने के पहले दिन सिंगोली में कोई नामांकन नहीं आया।उल्लेखनीय है कि नगरीय निकाय 2022 के इन चुनावों में नगर परिषद एवं नगरपालिका अध्यक्ष का चुनाव पिछले चुनावों की तरह प्रत्यक्ष प्रणाली से न होकर अप्रत्यक्ष प्रणाली से होगा अर्थात अध्यक्ष को अब जनता द्वारा सीधे नहीं चुना जाकर जनता द्वारा चुने गए पार्षदों द्वारा चुना जाना है जिससे इन चुनावों में अब विभिन्न वार्डों में भी रोचक मुकाबले होंगे और विशेष तौर पर उन वार्डों में घमासान तगड़ा होने की सम्भावना है जो अनारक्षित घोषित किए गए हैं।चुनावों की घोषणा के साथ ही अफवाहों का बाजार भी गरम होने लगा जिसके चलते बीते दिनों सोशल मीडिया पर किसी ने भ्रामक खबर फैला दी कि जिसका नाम जिस वार्ड की मतदाता सूची में होगा उसे उसी वार्ड से चुनाव लड़ना पड़ेगा जबकि यह खबर गलत साबित हुई और इसके साथ ही निर्वाचन अधिकारियों ने हिदायत भी दे दी कि अधिकृत जानकारी के बिना चुनाव से सम्बंधित अपुष्ट खबरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर नहीं करें।सिंगोली नगर परिषद के लिए मतदान दूसरे चरण अर्थात 13 जुलाई को सम्पन्न होगा लेकिन विभिन्न वार्डों में पार्षद का चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों ने अब धीरे धीरे अपनी दावेदारी पेश करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं और इसके चलते राजनीतिक हलचल भी तेज होती दिखाई दे रही है और भाजपा एवं कांग्रेस दोनों पार्टियों में पार्षद का टिकट प्राप्त करने के सूत्रों या माध्यमों की ओर दौड़ लगाने का क्रम जारी है।इस साल हो रहे नगरीय निकायों के चुनावों में नगर परिषद और नगरपालिका अध्यक्ष का चुनाव निकाय के निर्वाचित पार्षदों में से उन्हीं के द्वारा किया जाएगा इसलिए अध्यक्ष पद की महत्वाकाँक्षा रखने वाले व्यक्ति के लिए पहली अनिवार्यता वार्ड से पार्षद निर्वाचित होने की रहेगी वहीं दूसरी ओर पूरे निकाय के अंतर्गत आने वाले वार्डों में ज्यादा से ज्यादा अपने पक्ष के पार्षदों को चुनाव जिताना और ये दोनों ही काम इतने आसान नहीं रहने वाले हैं इसलिए प्रत्येक वार्ड का चुनाव परिणाम महत्वपूर्ण साबित होगा।सिंगोली नगर परिषद के सभी 15 वार्डों में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच ही तय माना जा रहा है लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी भी चुनाव में दो दो हाथ करने के लिए तैयार है जबकि तीनों राजनीतिक दलों से परे कुछ लोग निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भी चुनावी मैदान में ताल ठोकने के मूड में दिखाई दे रहे हैं।