logo

 समस्याओं से पीड़ित परिवार करेंगे मतदान का बहिष्कार

गर्मी में भी आ रही है घरों में पानी की सीलन

सिंगोली।ज्यों ज्यों चुनावी माहौल बन रहा है नगर परिषद सिंगोली द्वारा समस्याओं का समाधान नहीं किए जाने से कुछ लोग परिषद की कार्यप्रणाली पर असन्तोष जाहिर करते दिखाई दे रहे हैं जिसके चलते अब पीड़ित परिवार आगामी नगर परिषद के चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने की बातें कह रहे हैं।मामला वार्ड नम्बर 6 की सब्जीमंडी गली से जुड़ा हुआ है जहाँ नगर परिषद द्वारा पानी की निकासी बन्द करने के कारण लोगों के घरों में भीषण गर्मी में भी  घर की दीवारों में पानी की सीलन बनी रहने से दीवारें कमजोर हो रही है जिसके परिणामस्वरूप हादसे की आशंका जताई जा रही है जबकि इस समस्या का समाधान करने के लिए कई बार सूचित करने के बावजूद भी नगर परिषद द्वारा पानी की निकासी के लिए कोई काम नहीं किया जिससे यहाँ के लोगों में नगर परिषद के प्रति गहरा आक्रोश व्याप्त है।उल्लेखनीय है कि नगर परिषद कार्यालय के पुराने परिसर में से पानी की निकासी का एक नाला है जो सब्जीमंडी गली की नाली में मिलता है लेकिन परिषद द्वारा इस नाले को पिछले कुछ सालों से बन्द कर दिया गया जिससे बारिश में इकट्ठा हुआ पूरे परिसर का पानी महीनों तक यहीं भरा हुआ रहता है जो आसपास बने मकानों में रिसता रहता है और इससे बरसात के मौसम में पड़ौस के घरों में फर्श पर चिपचिपा हो जाता है और जो दीवारें गर्मी में भी तीन तीन फीट पानी की सीलन में है बारिश के दौरान पूरी पूरी दीवारें 8 से 10 फीट तक पानी की सीलन में हो जाती है।ज्ञातव्य है कि कई अनुपयोगी वस्तुओं और बेकार पड़े पत्थरों की वजह से नगर परिषद कार्यालय का पुराना परिसर पूरी तरह किसी कबाड़खाने से कम नहीं दिखाई दे रहा है और इस परिसर में रखे पत्थर भी पड़ौसी घरों के लिए मुसीबत खड़ी कर रहे हैं क्योंकि यहाँ पड़े पत्थर भी पड़ौसी घरों की दीवारों से सटे हुए हैं तथा यहाँ भी पानी जमा रहता है जिससे आशंका जताई जा रही है कि बरसात से पहले पानी की निकासी का इन्तजाम कर समस्या को हल नहीं किया तो एक ही परिवार की कई जिन्दगियाँ खतरे में पड़ सकती है और इसीके मद्देनजर यहाँ के मतदाता चुनाव में मतदान का बहिष्कार जरूरी बता रहे हैं लेकिन अब प्रशासन को तय करना है कि मतदान से पहले समस्या का समाधान करना है या नहीं।

Top