नीमच। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार को अटल बिहारी वाजपेई सभागार टाउन हॉल में पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार शुक्ल की उपस्थिति में नीमच जिले के सभी थाना प्रभारी पुलिस अधिकारी जवानों और नगर कोतवार सहित यातायात विभाग के कर्मचारियों को मास्टर ट्रेनर द्वारा चुनाव संबंधी दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जीसमें आज पहले दिन लगभग जिले के 50 प्रतिशत पुलिस अधिकारी और जवानों को पंचायत चुनाव शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने,पोलिंग बूथ,मत दान स्थल,मतगणना स्थल चुनाव नियम, सुरक्षा,कानून व्यवस्था सहित अन्य प्रकार का प्रशिक्षण दिया गया।इस प्रशिक्षण में जिले के सभी थाना प्रभारी ओर अधिकारी शामिल थे। एसपी सूरज कुमार वर्मा ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से और सभी नियमों का अक्षरता से पालन कराए जाने को लेकर पुलिस अधिकारियों एवं जवानों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें आज 50% पुलिस अधिकारी और जवान को प्रशिक्षण दिया गया है अन्य 50% पुलिस जवानों का प्रशिक्षण दूसरे दिन बुधवार को दिया जाएगा।साथ ही ग्राम कोटवार और यातायात विभाग को भी इस प्रशिक्षण में शामिल किया गया है