logo

 स्कूल में दो साल बाद भी नहीं बन सका शौचालय 

लापरवाह शिक्षक को जारी किया चेतावनी पत्र 

नीमच।जब से शिक्षा विभाग में बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के अलावा कोई काम दिया जाने लगा लगभग तब से ही शिक्षा के ये मन्दिर भी भ्रष्टाचार के अखाड़े बनना शुरू हो गए हैं और इसी तरह का एक मामला ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी स्कूल का उजागर हुआ है जिसमें राशि मिलने के दो साल बाद भी स्कूल में पढ़ाई करने वाले बालकों के लिए शौचालय नहीं बनाया जा सका जिसके चलते सम्बन्धित शिक्षक को लापरवाही बरतने के आरोप में जिला शिक्षा केन्द्र नीमच द्वारा चेतावनी पत्र जारी किया गया।मामला सिंगोली तहसील के संकुल केंद्र शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सिंगोली के अंतर्गत आने वाले कक्षा 1 से 8 वीं तक संचालित शासकीय माध्यमिक विद्यालय धनगाँव से जुड़ा हुआ है।मामले में दिनाँक 10 जून 2022 को जिला शिक्षा केन्द्र के जिला परियोजना समन्वयक द्वारा जारी किए गए चेतावनी पत्र में बताया कि विद्यालय के प्रभारी लालसिंह चुण्डावत प्राथमिक शिक्षक एवं सचिव शाला प्रबंधन समिति मा.वि.धनगाँव को सत्र 2019-20 में बालक शौचालय का निर्माण करवाने हेतु जिला स्तरीय निर्माण समिति की बैठक दिनाँक 19/11/2020 में लिए गए निर्णय अनुसार एजेंसी बनाया गया था।कार्य पूर्ण नहीं करने पर कार्यालय जिला शिक्षा केन्द्र के पत्र क्रमांक/जिशिके/निर्माण/2022/681 दिनाँक 25/03/2022 के द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर दिनाँक 30/03/2022 को समक्ष में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया था किन्तु सम्बन्धित शिक्षक न तो नीयत दिनाँक को समक्ष में उपस्थित हुआ और न ही कारण बताओ सूचना पत्र का जवाब दिया एवं इससे भी बड़ी और गम्भीर बात यह है कि दो साल बीत जाने के बावजूद शौचालय का निर्माण कार्य भी पूर्ण नहीं करवाया।राशि मिलने के दो साल बाद भी शौचालय का निर्माण नहीं किए जाने से नाराज जिला परियोजना समन्वयक ने सम्बन्धित शिक्षक लालसिंह चुण्डावत को कार्य के प्रति लापरवाही तथा अपने पदेन कर्तव्य के प्रति उदासीनता बरती जाने के परिणामस्वरूप अन्तिम चेतावनी देकर निर्माण कार्य तत्काल पूर्ण कराने के लिए कहा है वहीं अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करने के लिए भी चेताया है।

Top