logo

मालवदर्शन की खबर का असर 

प्रशासनिक अमला पहुँचा मौके पर

सिंगोली।मालवदर्शन के 13 जून सोमवार को प्रकाशित अंक में समस्याओं से पीड़ित परिवार करेंगे मतदान का बहिष्कार शीर्षक से समाचार प्रमुखता से छपा जिसका असर यह हुआ कि 14 जून मंगलवार को सिंगोली का प्रशासनिक अमला समस्या से पीड़ित परिवार के घर मौके पर पहुँचा वहीं घर में पानी की सीलन आने की भी मौके पर जाकर पुष्टि कर ली और अधिकारियों के आश्वासन के बाद व्यक्ति द्वारा मतदान का बहिष्कार नहीं लेने का निर्णय किया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को दोपहर बाद तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी और मुख्य नपा अधिकारी प्रमोद जैन सहित राजस्व एवं नगर परिषद के सँयुक्त प्रशासनिक अमले ने वार्ड नं. 6 स्थित सब्जीमंडी गली में पहुँचकर रहवासी विनोदकुमार के मकान का अवलोकन किया जिसके बाद नगर परिषद कार्यालय के पुराने परिसर वाले नाले की सफाई करने के निर्देश दिए वहीं पड़ौसी सुशील कुमार पिता चौथमल के घर का पानी का टैंक फूटा होने की जानकारी मिली।प्रशासनिक अमले में मौजूद राजस्व निरीक्षक सुरेश निर्बान ने पंचनामा बनाकर सम्बन्धित को कार्यवाही से संतुष्ट बताते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित किया जिस पर उन्होंने भी मतदान करने की हामी भरी।इस दौरान इंजीनियर अंकित माँझी, सफाई पर्यवेक्षक बंशीलाल छपरीबन्द, कस्बा पटवारी सुरेन्द्रसिंह चुण्डावत सहित अन्य कर्मचारी थे।

Top