logo

प्रत्याशी चयन में जातिगत समीकरण साधना बड़ी चुनौती

आज या कल हो सकती है उम्मीदवारों की घोषणा 


सिंगोली।मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनावों का बिगुल बजने के साथ ही चुनाव सम्बन्धी तैयारियां जोरों पर चल रही है लेकिन दोनों प्रमुख प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस अब तक अपने अपने प्रत्याशियों का चयन नहीं कर सके हैं जबकि नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए मात्र तीन दिन शेष बचे हैं इसी बीच अतिउत्साही लोगों ने अपने अपने राजनीतिक दल पर दबाव बनाने के मकसद से मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर स्वयं को उम्मीदवार  घोषित कर दिया है लेकिन वास्तविकता इन सबसे परे दिखाई दे रही है क्योंकि दोनों प्रमुख दलों भाजपा और कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी चुनौती जो उभर कर सामने आई वह प्रत्याशी चयन में जातिगत समीकरणों को साधना है और इसी के लिए राजनीतिक दलों को प्रत्याशी चयन में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है जिसके चलते भाजपा और कांग्रेस अब तक अपने प्रत्याशियों का चयन नहीं कर सके वहीं कांग्रेस के लिए पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा तो स्पष्ट रूप से कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए क्राइटेरिया भी तय कर दिया है कि चुनाव लड़ने हेतु ऐसे व्यक्ति को ही पार्टी का प्रत्याशी बनाया जाए जो सम्बन्धित उसी वार्ड का स्थानीय निवासी हो।इस क्राइटेरिया के कारण जहाँ प्रत्याशी चयन को लेकर जिला एवं ब्लॉक कमेटियाँ पशोपेश में  हैं वहीं पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा यह क्राइटेरिया इसलिए भी तय किया गया ताकि चुनावी मैदान में प्रमुख प्रतिद्वंद्वी के समक्ष बाहरी बनाम स्थानीय का मुद्दा बनाया जा सके परन्तु वार्डों में आरक्षण के चलते कांग्रेस को भी प्रत्याशी चयन में दिक्कतें आ रही है जबकि कांग्रेस की इस रणनीति के कारण भाजपा का मंथन भी कुछ ज्यादा ही गहरा हो गया है जिसके चलते प्रत्याशियों के चयन में माथापच्ची बढ़ गई है।यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि स्थानीय निकाय के चुनाव को कार्यकर्ताओं का चुनाव समझा जाता है लेकिन सत्ता की चाह रखने वाले पार्टियों के संगठन पदाधिकारियों ने भी चुनावी मैदान में उतरने की ठान ली है जिससे दोनों पार्टियों में धरातलीय कार्यकर्ताओं में असंतोष पनपने की आशंका भी बलवती हो रही है जिसके कारण दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों भाजपा और कांग्रेस में अभी से ही भीतरघात का डर भी सता रहा है और इसी वजह से टिकट वितरण में दोनों पार्टियां फूँकफूँक कर कदम उठा रही है जिसके चलते प्रत्याशियों के चयन में देरी हो रही है फिर भी नामांकन पत्र दाखिल करने की तारीख नजदीक होने से आज या कल में हो सकती है प्रत्याशियों के नाम की घोषणा।बहरहाल टिकट पाने की इच्छा रखने वाले अपना अपना जुगाड़ जमाकर जोर आजमाईश कर रहे हैं लेकिन टिकट किसे मिलता है यह तो भविष्य ही बताएगा।

Top