logo

नपा ने कलेक्टर कार्यालय के सामने ग्रीन बेल्ट से हटाया अतिक्रमण,शहर की अवैध घुमटियो को भी किया जारहा चिन्हित,जल्द होगी कार्यवाही

नीमच। सीएम हेल्पलाइन और नगरपालिका कार्यालय में हुई शिकायतों के चलते सोमवार को नगर पालिका आमला एक बार फिर कलेक्टर कार्यालय के सामने स्थित ग्रीन बेल्ट एरिया पहुंचा जहां स्वास्थ्य अधिकारी विश्वास शर्मा नगर पालिका अधिकारी दिनेश चांदना की उपस्थिति में ग्रीन बेल्ट क्षेत्र के अंदर लगे होटलों के अवैध होर्डिंग बोर्ड सहित ग्रीन बेल्ट जमीन से सटी घुमटिया हटाई गई। उक्त मामले में नगर पालिका अधिकारी दिनेश चांदना ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायत के अतिरिक्त नगरपालिका कार्यालय में अतिक्रमण की पेंडिंग शिकायतें थी। नपा सीएमओ सीपी राय के निर्देश पर आज ग्रीन बेल्ट बगीचों के अंदर लगे होटलों के अवैध होर्डिंग और ग्रीन बेल्ट जमीन के समीप लगी कुछ घुमटिया हटाई गई है। इसके साथ ही शहर में अवैध रूप से लगी घंटियों को भी चिन्हित किया जा रहा है उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद उनको हटाने की भी कार्रवाई नगर पालिका द्वारा की जाएगी।

Top