logo

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कानून व्यवस्था बनाने पुलिस विभाग का दूसरे दिन का प्रशिक्षण संपन्न

नीमच। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कानून व्यवस्था बनाने, धारा 144, आचार संहिता और अन्य कानूनी जानकारी देने पुलिस विभाग का दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। जिसमें 50% पुलिस विभाग के जवानों और अधिकारियों को बीते मंगलवार को प्रशिक्षण दिया गया था।वहीं शेष बचे 50% पुलिस अधिकारी जवान नगर सुरक्षा कर्मी कोटवार एवं कानून व्यवस्था से जुड़े लोगों को मास्टर ट्रेनर द्वारा स्थानीय अटल बिहारी वाजपेई सभागार टाउन हॉल में प्रशिक्षण दिया गया। सीएसपी राकेश कुमार शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और निकाय चुनाव में पुलिस अधिकारी और जवानों के महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। उसी को दृष्टिगत रखते हुए किस प्रकार से कार्य करना है पुलिस विभाग के क्या क्या कार्य होते हैं क्या चुनाव आचार संहिता है धारा 144 क्या है किन किन धाराओं का इस चुनाव में इस्तेमाल होगा इन सब को लेकर पुलिस विभाग का एक प्रशिक्षण शिविर दो हिस्सो में आयोजित किया गया है। इसमें ग्राम कोटवार जिनकी ड्यूटी मतदान केंद्रों पर लगाई गई है उनको भी शामिल किया गया है।उन्हें किस प्रकार से कार्य करना है उसकी जानकारी भी प्रशिक्षण के माध्यम से दी गई है प्रशिक्षण शिविर में मास्टर ट्रेनर डॉ अक्षय सिह बावल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश और सीएसपी राकेश मोहन शुक्ला द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है
 

Top