जावरा। कांग्रेस के युवा नेता।पूर्व युवक कॉंग्रेस अध्यक्ष अरबाज खान ने आज वार्ड क्रमांक 23 से कॉंग्रेस पार्टी से भावी उम्मीदवार के तौर पर sdm कार्यालय में शहर का पहला नामांकन पत्र जमा किया! नामांकन पत्र जमा करने के बाद उन्होंने इस संवाददाता को बताया कि मैंने आज अपना नामांकन पत्र जमा कराया है और मैं कांग्रेस पार्टी की वर्षों से सेवा कर रहा हूं मुझे पूरा भरोसा है कि पार्टी मुझे सेवा का अवसर अवश्य देगी। इस अवसर पर उनके साथ युवा नेता। एडवोकेट अकबर मिर्जा भी मौजूद थे?