logo

शुक्रवार को स्कूलों में होगा प्रवेशोत्सव

सिंगोली।गर्मी की छुट्टियाँ खत्म होने के बाद नए शैक्षणिक सत्र के लिए 17 जून शुक्रवार से सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों का प्रवेश शुरू हो जाएगा और इस अवसर पर सरकारी स्कूलों में शुक्रवार को प्रवेशोत्सव भी मनाया जाएगा।उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार विद्यार्थियों के लिए 16 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया था जिसकी अवधि गुरुवार को पूर्ण हो गई और 17 जून से वर्ष 2022-23 का नया शैक्षणिक सत्र प्रारम्भ हो जाएगा।सिंगोली क्षैत्र की विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेशोत्सव मनाने के लिए सम्बन्धित विद्यालय परिवार ने संस्था प्रमुख के निर्देशन में सभी तैयारियां पूरी कर ली है वहीं सिंगोली का शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सिंगोली नवीन शिक्षा सत्र में सीएम राईज स्कूल के रूप में विद्यार्थियों को प्रवेश दिलाएगा।इस मौके पर विद्यालय परिवार द्वारा नवप्रवेशित बच्चों का स्वागत किया जाएगा।

Top