सिंगोली।मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार 17 जून शुक्रवार को सभी सरकारी स्कूलों में प्रवेश प्रारम्भ हो गया और इस दौरान सिंगोली के सीएम राईज स्कूल में प्रवेशोत्सव मनाया गया।कार्यक्रम का श्रीगणेश माँ शारदे के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए पूजा अर्चना एवं सरस्वती वंदना कर किया गया।इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया एवं मिठाई खिलाई गई।नवीन शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए बच्चों को कक्षा के अनुसार निःशुल्क पुस्तकें वितरित की गई।इससे पहले विद्यालय की उपप्राचार्य किरण जैन,वर्षा पिपलीवाल,विमला शर्मा,शंकरगिर रजनाती ने बच्चों को प्रेरणादायक उदबोधन दिया।कार्यक्रम का संचालन सत्यनारायण बैरागी ने किया।इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सदस्यगण भी मौजूद थे।इस दौरान विद्यार्थियों को भी फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया।