सिंगोली।नगरीय निकाय चुनाव के लिए नगर परिषद सिंगोली के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए टिकट वितरण के बाद भाजपा में असन्तोष के स्वर उभरे हैं जिसके चलते भाजपा में टिकट से वंचित अन्य दावेदार कार्यकर्ताओं में गहरा आक्रोश भी फैल रहा है वहीं ऐसा माना जा रहा है कि संगठन को अपनी जेब में रखकर चलने वाले नेताओं को स्थानीय कार्यकर्ताओं ने सबक सिखाने का फैसला कर लिया है और इस बात पर यकीन किया जाए तो अलग अलग वार्डों में पार्टी से नाराज कार्यकर्ता भाजपा के खिलाफ बगावत करके निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं इसकी पुष्टि भी नामांकन पत्र दाखिल किए जाने की आखिरी तारीख 18 जून शनिवार की शाम तक हो रही है हाँलाकि चुनावी रण की पूरी तस्वीर तो उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जाँच और नाम वापसी के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पार्टी के मैदानी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करके नए लोगों को मौका नहीं दिया गया और जिन्हें टिकट वितरण की जिम्मेदारी सौंपी गई थी उन्होंने खुद ही अपना टिकट बुक कर लिया जबकि भाजपा प्रत्याशियों की सूची में ऐसे नाम भी सम्मिलित हैं जो दूसरी/तीसरी या चौथी बार नगरीय निकाय का चुनाव लड़ेंगे जिससे टिकट की आस लगाए बैठे नए मैदानी और जुनूनी कार्यकर्ताओं में मायूसी के साथ ही नेताओं के खिलाफ गुस्सा भी पनप रहा है।बरसों से पार्टी के प्रति निष्ठावान कार्यकर्ताओं को दर किनार करते हुए टिकटों की बन्दरबाँट का आरोप लगाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि वार्डवासियों और मतदाताओं की पसन्द को नजरअंदाज करके वार्डवासियों के विरोध के बावजूद वार्डों में दूसरे वार्ड के बाहरी लोगों को प्रत्याशी बनाया वहीं अनारक्षित वार्ड में भी सामान्य वर्ग के हितों पर डाला डाला इसलिए कार्यकर्ताओं ने भी अब की बार नेताओं की मनमानी और निरंकुशता पर लगाम लगाने की ठान ली है।
Attachments area