नीमच।महेन्द्र उपाध्याय।मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा एवं वन सेवा परीक्षा 2021 का आयोजन रविवार 19 जून को दो सत्रों में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक तथा दोपहर 2.15 से 4.15 तक जिला मुख्यालय के 05 परीक्षा केन्द्रो पर परीक्षा आयोजित की गई।जिले मुख्यालय पर महारानी लक्ष्मीबाई शा. कन्या उ.मा.वि.250,स्वामी विवेकानन्द शा.स्नाकोत्तर महा विद्यालय में 450, शा.उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय में 500,शा.बालक उ.मा.वि. क्रमांक 02 नीमच में 500,श्रीसीताराम जाजू कन्या महा विद्यालय. नीमच में 376 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया,इस प्रकार जिला मुख्यालय के पांचों सेंटर पर लगभग 2076 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, वहीं सुरक्षा के मद्देनजर सभी सेंटरों पर पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। इस दौरान एसडीएम ममता खेड़े, तहसीलदार विवेक गुप्ता तहसीलदार अजय हिंगे शिक्षा विभाग से प्रलय उपाध्याय सहित अन्य अधिकारियों ने सभी परीक्षा सेंटरों का निरीक्षण भी किया। परीक्षा सेंटर पर आयोग द्वारा आब्जर्वर भी नियुक्त किये गये थे। परीक्षा सेंटरों पर आयोग के निर्देशानुसार अभ्यर्थियों हेतु परीक्षा संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए थे जिनमें परीक्षा में प्रवेश पाने के लिए प्रवेश पत्र अनिवार्य रूप से साथ लाना,परीक्षा कक्ष में निर्धारित अनुक्रमांक (रोल नंबर) पर ही बैठना। प्रवेश पत्र पर अंकित अनुक्रमांक को ही ओ.एम. आर. शीट के निर्धारित स्थान पर लिखना तथा संबंधित गोले को काले डॉट पेन से पूरा भरना,अभ्यर्थीयो को कोविड प्रोटोकॉल के शासन द्वारा जारी निर्देशों का अनिवार्यतः पालन,परीक्षा में इलेक्ट्रानिक डिवाइस संचार उपकरण मोबाइल पेजर तथा कैलक्यूलेटर आदि का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया।साथ ही परीक्षा कक्ष में जूते मोजे पहनकर प्रवेश करना भी वर्जित किया गया।