सिंगोली के सभी 15 वार्डों के लिए कुल 66 नामांकन
सिंगोली।राज्य चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक आगामी 13 जुलाई को होने वाले मतदान से पहले की प्रक्रिया के तहत 11 जून से 18 जून शनिवार तक उम्मीदवारी को लेकर नामांकन पत्र दाखिल किए जाने का काम सम्पन्न हुआ और इस दौरान नगर परिषद सिंगोली के सभी वार्डों में पार्षद पद के लिए कुल 66 नामांकन पत्र स्थानीय निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत किए गए जिनमें से सर्वाधिक 59 नामांकन पत्र नाम निर्देशन की आखिरी तारीख 18 जून शनिवार को जमा किए गए जबकि 7 नामांकन पत्र पहले दाखिल हुए हैं।नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा जिला मन्त्री सुनीता मेहता ने भी शनिवार को ही अनारक्षित महिला वार्ड नं.7 से पार्षद पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।फॉर्म जमा करने की अन्तिम तारीख को पूर्व नप अध्यक्ष श्रीमती मेहता के साथ ही भाजपा जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम ने वार्ड 12 से, मण्डल उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ ने वार्ड 2 से, नगर भाजपा अध्यक्ष सुरेश जैन ने वार्ड 5 से,मण्डल मन्त्री सुनील सोनी ने वार्ड 6 से,पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष निशान्त जोशी ने वार्ड 9 से भाजपा प्रत्याशी के रूप में तो पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संजयकुमार तिवारी ने वार्ड 8 से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नाम निर्देशन पत्र स्थानीय निर्वाचन कार्यालय में रिटर्निंग अधिकारी शत्रुघ्न चतुर्वेदी के समक्ष प्रस्तुत किया। नामांकन फॉर्म जमा करने के एक दिन पहले 17 जून को जहाँ भाजपा प्रत्याशियों की सूची घोषित की गई वहीं कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची नाम निर्देशन किए जाने का समय समाप्त होने के एक दिन बाद सामने आई जिससे कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं में असन्तोष व्याप्त है और सम्भावना जताई जा रही है कि वे चुनाव मैदान में डटे रहेंगे चाहे उन्हें पार्टी का बी फॉर्म मिले अथवा नहीं वहीं कांग्रेस की घोषित सूची में प्रत्याशी ज्योति नागौरी द्वारा वार्ड नं.7 में नामांकन पत्र ही जमा नहीं कराया इसी तरह पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संजय तिवारी का टिकट काटकर नगर कांग्रेस अध्यक्ष जमील मेव को दे दिया।सम्भवतः ऐसा पहली बार ही हुआ है।निर्वाचन कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 11 से 18 जून तक प्राप्त 66 नामांकन पत्रों में वार्ड नम्बर 1 से 6,वार्ड 2 से 6,वार्ड 3 से 2,वार्ड 4 से 2,वार्ड 5 से 10,वार्ड 6 से 5,वार्ड 7 से 2,वार्ड 8 से 6,वार्ड 9 से 7,वार्ड 10 से 4,वार्ड 11 से 2,वार्ड 12 से 6,वार्ड 13 से 2,वार्ड 14 से 2 एवं वार्ड नम्बर 15 से 4 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं।