logo

कांग्रेस ने घोषित किए सिंगोली नगर परिषद के प्रत्याशी

सिंगोली।आखिरकार कांग्रेस ने भी 19 जून रविवार को सिंगोली नगर परिषद के सभी 15 वार्डों में पार्षद पद के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई।जिला कांग्रेस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नगर परिषद सिंगोली के वार्ड नं. 1 से शकीनाबानो-फजलूरहमान,वार्ड 2 से अरविंद-महेंद्रकुमार,वार्ड 3 से रेखा-सत्तू, वार्ड 4 से सोनिया नायक-कमलकिशोर, वार्ड 5 से नरेन्द्र-मोतीलाल, वार्ड 6 से मनोज-प्यारचंद, वार्ड 7 से ज्योति नागौरी-राजेश नागौरी, वार्ड 8 से जमील मोहम्मद-रज्जाकखाँ,वार्ड 9 से राजेश-पारसमल, वार्ड 10 से अन्तिमबाला-निशिकांत, वार्ड 11 से सोनम-उज्जवल, वार्ड 12 से दिलीप-भरत, वार्ड 13 से लाड़बाई-लीलाधर, वार्ड 14 से ओमप्रकाश-कन्हैयालाल एवं वार्ड 15 से परवीन-सलीम को कांग्रेस का पार्षद पद का उम्मीदवार बनाया गया है।उल्लेखनीय है कि इनमें से वार्ड नम्बर 7 से घोषित उम्मीदवार ज्योति नागौरी-राजेश नागौरी ने नामांकन पत्र ही दाखिल नहीं किया।

Top