logo

तीर्थ स्थान एवं मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त माखन सिंह पहुचे निमच भादवा माता के दरबार मे टेका मत्था,मास्टर प्लान पर की चर्चा

नीमच।मध्य प्रदेश तीर्थ स्थान एवं मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष (मंत्री दर्जा) प्राप्त माखन सिंह चौहान 22 नवंबर सोमवार को कार द्वारा उज्जैन से प्रस्थान कर नीमच डाक बंगले पहुंचे जहां नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार मंडी व्यापारी संघ अध्यक्ष राकेश भारद्वाज सांसद प्रतिनिधि आदित्य मालू पूर्व जिला अध्यक्ष हेमंत हरित भाजपा नेता महेंद्र भटनागर संतोष चोपड़ा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने माखन सिंह चौहान का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान डाक बंगले पर कलेक्टर मयंक अग्रवाल एसडीएम ममता खेड़े तहसीलदार अजय हिंगे सीएसपी राकेश मोहन शुक्ला सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे यहां स्वल्पाहार के बाद तीर्थ स्थान एवं मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष मालवा की वैष्णो देवी मां भादवा माता पहुंचे जहां उन्होंने माता के दरबार में मत्था टेका और भादवा माता उन्नयन को लेकर मास्टर प्लान का निरीक्षण किया साथ ही अधिकारियों व समिति के साथ एक आवश्यक बैठक भी ली गई बैठक में तीर्थ स्थान एवं मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त माखन सिंह चौहान द्वारा भादवा माता के मास्टर प्लान के आधार पर कार्य करने के लिए समिति एवं अधिकारियों को निर्देशित किया और मेले के दौरान अधिक से अधिक सुविधाएं मुहैया कराने की बात कही। विधायक दिलीप सिंह परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज तीर्थ स्थान एवं मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त माखन सिंह चौहान उज्जैन से प्रस्थान कर नीमच पहुंचे हैं यहां कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया है इसके साथ ही वे भादवा माता के मास्टर प्लान का निरीक्षण करने भादवा माता पहुंचे हैं जहां उन्होंने अधिकारियों सहित समिति की आवश्यक बैठक लिए और मास्टर प्लान के आधार पर जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। विधायक दिलीप सिंह परिहार ने बताया कि इसके अतिरिक्त नीमच जिले में स्थित अन्य दार्शनिक स्थलो का भी उन्नयन किया जाएगा। वही बैठक के दौरान भादवा माता में राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त माखन सिंह चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि तीर्थ स्थल पर जहां देखो वहां अव्यवस्थाओं का अंबार रहता है ऐसी व्यवस्थाओं को देखकर मन पीड़ा से भर जाता है हमें तीर्थ स्थलों की व्यवस्थाओं को देखना है यहां की व्यवस्थाओं को सुधारना है कहीं कोई कचरा ना फेंके साफ सुथरा स्थल हो इन चीजों का भी हमें ध्यान रखना है हर देव स्थानों पर आने वाले समय में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी हमें उस चीज का भी ध्यान रखना है और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो और तीर्थ स्थल भी साफ सुथरा और व्यवस्थित रहे इसका भी हमें ध्यान रखना है।


 

Top