logo

नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 20 जून को

रतलाम 19 जून 2022/  नगरीय निकाय निर्वाचन कार्यक्रम के तहत 20 जून सोमवार को प्रातः 10:30 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) का कार्य किया जाएगा। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 22 जून बुधवार प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक निर्धारित है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन अभ्यर्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद 22 जून को ही होगा। रतलाम जिले में नगर पालिक निगम रतलाम के महापौर के 1 पद के लिए एवं 8 नगरीय निकाय के 169 पार्षद पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया हो रही है। नगरीय निकायों की मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन अनुसार जिले में 326291 मतदाता हैं। जिले के आठ नगरीय निकाय अंतर्गत 435 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, इनमें 90 संवेदनशील तथा 37 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं। निर्वाचन प्रक्रिया में प्रत्येक मतदान दल में एक पीठासीन अधिकारी तथा तीन मतदान अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। समस्त मतदान में कुल लगभग 2100 मतदान कार्मिक नियुक्त होंगे। जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन दो चरणों में संपन्न होंगे। प्रथम चरण में नगर परिषद आलोट तथा नगर परिषद ताल के लिए मतदान 6 जुलाई बुधवार को संपन्न होगा। द्वितीय चरण में नगर पालिक निगम रतलाम, नगर पालिका परिषद जावरा, नगर परिषद नामली, पिपलोदा, बड़ावदा, धामनोद के लिए मतदान 13 जुलाई बुधवार को संपन्न होगा। प्रथम चरण के मतदान की मतगणना 17 जुलाई रविवार को एवं द्वितीय चरण के मतदान की मतगणना 18 जुलाई सोमवार को प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ होगी।
 

Top