रतलाम 19 जून 2022/ शहर के गांधी मेमोरियल उर्दू स्कूल नाहरपुरा में 55 से अधिक हज यात्रियों का वैक्सीनेशन किया गया । जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर वर्षा कुरील ने बताया कि मेनिनजाइटिस हेपेटाइटिस और कोविड से बचाव के संबंध में 55 से अधिक हज यात्रियों का वैक्सीनेशन किया गया है। वैक्सीनेशन सत्र के दौरान मेडिकल ऑफिसर डॉ. नाजिया खान, वैक्सीन स्टोर कीपर श्री निलेश चौहान, वैक्सीन कोल्ड चेन मैनेजर श्री सैयद अली, एलएचवी श्रीमती सुशीला सोलंकी, एएनएम श्रीमती संगीता गामड़, एएनएम श्रीमती राजेश्वरी डोडिया आदि द्वारा वैक्सीनेशन किया गया।