logo

घर में पानी घुसने से खुली सफाई व्यवस्था की पोल

सिंगोली में जमकर बरसे बदरा 

सिंगोली।19 जून रविवार को इस साल की मानसून पूर्व की पहली बारिश में ही लोगों के घरों में पानी घुस गया जिसने स्थानीय नगर परिषद की सफाई व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है।रविवार की शाम को लगभग सवा पाँच बजे के बाद तेज हवा के साथ शुरू हुई बारिश से मुख्य बाजार के नालों की सफाई नहीं होने के कारण सड़क किनारे के घरों में पानी घुस गया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक मात्र आधे घण्टे की बारिश से ही वार्ड नम्बर 03 के रहवासी रतनलाल धाकड़ के घर में तीन तीन फीट तक पानी घर में घुसकर जमा होने लगा इस तरह अचानक तेज बहाव के साथ पानी एकाएक घर में घुसने से परिवार में अफरातफरी मच गई और परेशान परिजन स्थानीय नगर परिषद को कोसने लगे क्योंकि यहाँ न तो नियमित रूप से सफाई की गई और न ही बरसात से पूर्व मुख्य नाले का मलबा हटाया गया जिसके परिणामस्वरूप घर में पानी के साथ ही तमाम तरह का कचरा तथा गन्दगी भी जमा हो गई।ज्ञातव्य है कि पिछले साल भी बापू बाजार के मुख्य मार्ग पर भी ऐसे ही हालात बने थे जिससे बाद हरकत में आई नगर परिषद द्वारा मुख्य मार्गों के नालों से मलबा हटाने का काम शुरू किया था और इस वर्ष भी स्थितियाँ ऐसी ही दिखाई दे रही है जिससे प्रभावित लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।उल्लेखनीय है कि पिछले दो तीन दिन से ही गर्मी और उमस से लोग परेशान थे हाँलाकि शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात में भी हल्की बरसात हुई थी जबकि रविवार को भी लोग सुबह से उमस एवं गर्मी से जूझ रहे थे वहीं शाम होते होते सवा पाँच बजे बाद कभी तेज तो कभी रुक रुक कर लेकिन समाचार लिखे जाने तक सिंगोली में मानसून पूर्व की पहली बारिश में ही बदरा जमकर बरसे जिससे मौसम में ठण्डक घुल गई।

Top