logo

श्री मुलायम वाला बने प्रदेश महासचिव राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत में मुल्ला तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला की प्रदेश महासचिव हिस्ट्री मित्रों में खुशी की लहर 

जावरा (युसूफ अली बोहरा) बुरहानपुर राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत के महानियंत्रक श्री के सी यादव ने बुरहानपुर के प्रसिद्ध पत्रकार एवं बोहरा समाज की हर दिल अज़ीज़ शख्सियत मुल्ला तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला को संगठन में महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी मुख्य संगठक के पद पर 3 साल के लिए मनोनयन कर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है समूचे प्रदेश में सभी जिलों और तहसीलों में  संस्था  अभियान चलाया जाएगा  एवं इसकी सूचना  कलेक्टर कार्यालय और एसपी कार्यालय बुरहानपुर जिला जनसंपर्क कार्यालय बुरहानपुर को प्रेषित की गई है, उनकी इस नियुक्ति से जिले के पत्रकारों में हर्ष व्याप्त। समस्त पत्रकार साथियों ने उनकी इस नियुक्ति का स्वागत अभिनंदन करते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है। मुल्ला तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला ने बताया कि वे शीघ्र ही बुरहानपुर, नेपानगर, हरदा, शाहपुर सहित अन्य नगरों, कस्बों में इकाई का गठन एवं विस्तार कर पत्रकारों को जोड़ेंगे और पत्रकारों के कल्याण के लिए काम करेंगे।

Top