logo

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सीआरपीएफ परिसर में किया गया योगाभ्यास

नीमच। महेन्द्र उपाध्याय।शरीर को चुस्त-दुरुस्त और मन को शांत रखने के लिए दुनियाभर में ज्यादातर लोग योग का सहारा ले रहे हैं. दुनियाभर में योग के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से 21 जून मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है.आज मंगलवार के दिन  8 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया है।कई देशों में लोग इकट्ठा होकर योग दिवस को मनाने के लिए योग करते नजर आए।देशभर में योग दिवस को सफल बनाने के लिए कई प्रकार की तैयारियां की गई थीं।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 75 मंत्रीयो ने देश के 75 अलग-अलग ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों पर योग किया।इसी कड़ी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल नीमच और आयुष विभाग के तत्वाधान में 21 जून मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सीआरपीएफ सीटीसी कैम्पस में योग दिवस पर योग का कार्यक्रम किया गया। जिसमे सीआरपीएफ के सीआईजी महेंद्र कुमार, राजेंद्र सिंह, कलेक्टर मयंक अग्रवाल, एसडीएम ममता खेड़े सहित सीआरपीएफ के जवान और आयुष विभाग के  आधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Top