नीमच। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आज शनिवार को प्रथम चरण के मतदान की प्रक्रिया प्रातः 7:00 बजे से प्रारंभ हुई जो दोपहर 3:00 बजे तक चलेगी वही दोपहर 12:00 बजे तक लगभग 40% से अधिक मतदान हो चुके थे प्रथम चरण के मतदान को लेकर आम नागरिकों में भी उत्साह का माहौल देखा गया है, इनमें से कई मतदाता तो ऐसे थे जो पहली बार अपने अमूल्य मत का उपयोग कर रहे थे तो कई मतदाता जो चलने में असमर्थ थे उन्हें परिजनों द्वारा मतदान केंद्रों तक व्हीलचेयर के माध्यम से एवं उठाकर लाना पड़ा। वही सुरक्षा के मद्देनजर कलेक्टर ओर एसपी ने भी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।बता दे कि जिला पंचायत वार्ड 04, 05, 06 के मतदान की प्रकिया आज की गई है जिसमे उम्मीदवार की संख्या 884 ओर जनपद 03 सीटो के लिए उम्मीदवार की संख्या 10 है वही सरपंच पद 66 तो उम्मीदवार की संख्या 332 एव पंच पद 118 तो उम्मीदवार की संख्या 345 है ओर कुल मतदाता की संख्या 125925 है