logo

 सिंगोली अँचल के ग्रामीण क्षेत्रों में चुनाव प्रचार पूर्ण यौवन पर

बिना अनुमति सरपट दौड़ रहे हैं वाहन

सिंगोली। वर्तमान में मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का प्रथम चरण सम्पन्न होने के बाद 1 जुलाई को दूसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर सिंगोली अँचल के ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत सदस्य,जनपद पंचायत सदस्य,ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंच पद के प्रत्याशियों द्वारा अपने अपने पक्ष में किए जा रहे तूफानी दौरों के चलते चुनाव प्रचार इन दिनों पूर्ण यौवन पर है वहीं चुनाव आयोग द्वारा चुनाव प्रचार संबंधी कुछ नियम लागू किए है जिनके आधार पर ही उम्मीदवारों को प्रचार प्रसार करना है परंतु जावद क्षेत्र के सिंगोली में चुनाव आयोग के इन नियमों को दरकिनार कर खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए दावेदारी कर रहे प्रत्याशी अपने समर्थन में बिना सक्षम अधिकारी की बगैर अनुमति लिए ही चुनाव प्रचार में सरपट वाहन दौडा कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं।हाँलाकि इस सम्बन्ध में जिम्मेदार निर्वाचन अधिकारियों तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।उल्लेखनीय है कि प्रदेश में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दलीय आधार पर नहीं हो रहे हैं लेकिन जिला पंचायत सदस्य,जनपद पंचायत सदस्य,ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंच के पदों पर चुनावी मैदान में ताल ठोकने वाले उम्मीदवार किसी न किसी तरह से भाजपा-कांग्रेस जैसे राजनीतिक दलों से जुड़े हुए ही हैं और जैसे जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है विभिन्न पदों के लिए चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों द्वारा क्षेत्र के मतदाताओं को अपने अपने पक्ष में रिझाने के लिए तरह तरह के यत्न-प्रयत्न किए जा रहे हैं जबकि मतदाता हैं कि अपने पत्ते नहीं खोल रहे हैं जिसके चलते सभी प्रत्याशियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है क्योंकि मतदाता का मौन क्या गुल खिलाएगा यह तो परिणामों से ही उजागर होगा फिर भी प्रत्याशियों द्वारा पूरी जोर आजमाईश की जा रही है।

Top