logo

 सिंगोली के भोज अध्ययन केंद्र में सत्रीय कार्य शुरू

सिंगोली।भोज विश्वविद्यालय के सिंगोली स्थित अध्ययन केंद्र स्थानीय शासकीय महाविद्यालय में सत्रीय कार्य सहित अन्य गतिविधियां शुरू हो गई है।उक्त जानकारी देते हुए केंद्र प्रभारी जावेद हुसैन कुर्रेशी ने बताया कि समस्त विद्यार्थी के लिए भोज अध्ययन केंद्र सिंगोली में सत्रीय कार्य(एसाइनमेंट),उत्तरपुस्तिकाओं और पाठ्यपुस्तकों का वितरण किया जा रहा है।अतः विद्यार्थियों को सत्रीय कार्य,उत्तरपुस्तिका एवं पाठ्यसामग्री भोज अध्ययन केंद्र सिंगोली से प्राप्त करके एमपी ऑनलाइन पर दिनांक 25/06/22 से प्रश्नपत्र अपलोड कर सत्रीय कार्य उत्तरपुस्तिका में लिखकर दिनांक 10/07/22 तक जमा कराना अनिवार्य है।श्री कुर्रेशी ने बताया कि सत्रीय कार्य( असाइमेंट) पूर्ण करने वाले विद्यार्थी ही मुख्य परीक्षा में पात्र होंगे।

Top