सिंगोली।मध्यप्रदेश में होने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में नीमच विकासखण्ड क्षैत्र में मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने वाले मनासा और जावद क्षैत्र में निवासरत मतदान अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनके आने जाने के लिए की गई वाहन व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन का आभार जताया है।उल्लेखनीय है कि कर्मचारियों की परेशानी के मद्देनजर सबसे पहले यह मामला मालवदर्शन ने प्रमुखता से उठाया था जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा मतदान सम्पन्न कराने वाले कर्मचारियों के लिए निःशुल्क बसों की व्यवस्था की गई थी।नीमच जनपद पंचायत क्षैत्र में पहले चरण का मतदान सम्पन्न कराने वाले इस विकासखण्ड के बाहर के अधिकारियों और कर्मचारियों की नियुक्ति की गई थी जिनके अपने निवास स्थान से सामग्री वितरण स्थल तक आने व जाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सिंगोली,रतनगढ़,डीकेन,मोरवन,सरवानियामहाराज,जावद एवं मनासा-रामपुरा से निःशुल्क बसों की व्यवस्था की गई थी जिसके चलते सभी मतदानकर्मियों को सुविधा उपलब्ध हो गई तथा जिला प्रशासन की इस पहल से उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हुई और जैसे गए वैसे ही सकुशल घर लौटकर उन्होंने कलेक्टर मयंक अग्रवाल व एडीएम नेहा मीणा को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया है।