logo

प्रत्येक विकासखंड में प्रतिदिन 3 हजार वैक्सीनेशन के निर्देश

 

रतलाम 22 नवंबर 2021/ कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने जिले के सभी एसडीएम तथा खंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वैक्सीनेशन के लक्ष्य को अर्जित करने के लिए सक्रियता से कार्य करते हुए विकासखंडों में लक्ष्य प्राप्त किया जाए। जिले के प्रत्येक विकासखंड में प्रतिदिन 3 हजार वैक्सीनेशन किया जावेगा। इसके लिए अधिकारी प्रतिदिन प्लान करें, आपसी समन्वय रखते हुए लक्ष्य प्राप्त किया जाए। इस पूरे सप्ताह में कलेक्टर द्वारा 1 लाख 20 हजार वैक्सीनेशन के लिए निर्देशित किया गया है।
 जिले की मंडियों में सोमवार को 236 वैक्सीनेशन किया गया कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम द्वारा वैक्सीनेशन के दोनों डोज का लक्ष्य अर्जित करने के लिए मंडियों में भी वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित कराए गए हैं जहां प्रतिदिन आने वाले किसानों का वैक्सीनेशन कार्य किया जा रहा है। इस कड़ी में सोमवार को जिले की 5 मंडियों में कुल 236 वैक्सीन लगाए गए। इनमें प्रथम डोज 21 तथा द्वितीय डोज 215 व्यक्तियों को लगाया गया।

Top