नीमच।अगले महीने की 3 तारीख रविवार को जिला मुख्यालय नीमच में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किए गए प्रशिक्षण से शिक्षकों में गहरा आक्रोश व्याप्त है क्योंकि 1 तारीख को जावद विकासखण्ड के जनपद पंचायत जावद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होंगे जिसमें नीमच और मनासा विकासखण्ड क्षैत्र के कई शिक्षकों की तैनाती की गई है और ऐसे शिक्षक 1 जुलाई को चुनाव सम्पन्न कराने के बाद सम्बन्धित मतदान केंद्र की चुनाव सामग्री देर रात को जमा करके सुबह तक अपने अपने घर पहुँचेगे जबकि चुनाव सम्पन्न कराने के लिए 30 जून को एक दिन पहले ही मतदान सामग्री वितरण केंद्र पर जाकर सामग्री प्राप्त करेंगे।इस तरह चुनाव सम्पन्न कराने में मानसिक श्रम तथा शारीरिक थकावट दूर नहीं होने के बावजूद रविवार को अवकाश के दिन भी सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण आयोजित कर दिया गया जिससे शिक्षकों में गहरी नाराजगी व्याप्त है वहीं रविवार को अवकाश के दिन आयोजित प्रशिक्षण को कक्षा 9 वीं में हिन्दी,अँग्रेजी और गणित विषय पढ़ाने वाले शिक्षकों को अनिवार्यतःसम्मिलित होना है।चुनाव ड्यूटी में तैनात शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिले के संवेदनशील कलेक्टर मयंक अग्रवाल से मामले में हस्तक्षेप कर रविवार को अवकाश के दिन आयोजित प्रशिक्षण को स्थगित करते हुए अवकाश के अतिरिक्त किसी भी कार्यदिवस पर प्रशिक्षण का आयोजन किए जाने की माँग की है।