रतलाम 27 जून 2022/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के तहत 18 जुलाई को प्रातः 9 बजे से नगर पालिक निगम रतलाम के महापौर तथा पार्षदों के मतों की गणना के लिए अधिकारियों के दायित्वों को निर्धारित किया है। मतगणना स्थल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम पर मतगणना कक्षों को तैयार करवाने, बैरीकेटिंग, विद्युत प्रवाह बंद होने की स्थिति में डीजल, जनरेटर, फायर ब्रिगेड, पेयजल व्यवस्था सहित मतगणना स्थल पर की जाने वाली अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रतलाम शहर श्री संजीव केशव पांडे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सैलाना श्री मनीष जैन, आयुक्त नगर पालिक निगम श्री सोमनाथ झारिया तथा लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री अनुरागसिंह को जिम्मेदारी सौंपी है।