प्रत्याशियों के बीच कब होगा वार-पलटवार
सिंगोली।नगरीय निकाय चुनाव हेतु 22 जून को चुनाव चिन्ह मिलने के बाद सिंगोली नगर परिषद के 15 वार्डों में पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों का सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार शुरू हो गया लेकिन आम जनता और मतदाताओं को इंतजार है कि प्रत्याशी एक दूसरे पर कब करेंगे चुनावी वार-पलटवार।चुनावी मैदान में उतरने वाले भाजपा और कांग्रेस के साथ ही निर्दलीय उम्मीदवारों के स्वयं के फोटो व चुनाव चिन्ह के साथ बनाए गए मतदाताओं से अपील के चुनावी पोस्टर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मों फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर प्रत्याशियों एवं समर्थकों द्वारा अपलोड कर वायरल किए जा रहे हैं।हाँलाकि अभी तक नगर परिषद के किसी भी वार्ड में किसी भी प्रत्याशी से सम्बन्धित कोई भी प्रचार सामग्री बैनर या पोस्टर गली-मोहल्लों में कहीं नहीं दिखाई दे रहा है लेकिन इसके लिए तैयारियां जरूर जोरों पर चल रही है।एक ओर जहाँ भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों की चुनाव प्रचार प्रसार सम्बन्धी सामग्री पार्टी संगठन की एकरूपता के साथ सार्वजनिक होने की सम्भावना है वहीं निर्दलीय उम्मीदवार अपने अपने स्तर पर चुनाव प्रचार सामग्री के जुगाड़ में लगे हुए हैं तो उम्मीदवारों और उनके समर्थकों ने धीरे धीरे मतदाताओं से सम्पर्क करना भी शुरू कर दिया है जिसके चलते अब चुनावी माहौल बनना शुरू हो गया है लेकिन वार्डों में अभी तक चुनावी कार्यालय नहीं खुले हैं।सम्भावना यह जताई जा रही है कि दोनों प्रमुख प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक दलों भाजपा और कांग्रेस के अपने अपने संगठन के स्थायी कार्यालय पहले से ही हैं इसलिए सभी वार्डों के लिए ये ही मुख्य चुनावी कार्यालय हो सकते हैं जहाँ से पार्टी स्तर की सभी चुनावी गतिविधियाँ चलेगी वहीं अलग अलग वार्डों में भी दोनों दलों के प्रत्याशियों के चुनावी कार्यालय खुलेंगे या नहीं इसका खुलासा तो आने वाले दिनों में ही हो सकेगा लेकिन निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा जरूर अपने अपने वार्डों में चुनाव कार्यालय के शुभारम्भ के लिए कवायदें की जा रही हैं जबकि मतदाता फिलहाल किसी भी प्रत्याशी को किसी तरह का भाव नहीं दे रहे हैं जो प्रत्याशियों के लिए चिंता का विषय है क्योंकि सामान्य मुलाकातों में तो मतदाता द्वारा सभी उम्मीदवारों को वोट देने की हामी भर रहे हैं लेकिन मन की बात का खुलासा नहीं किया जा रहा है जिससे प्रत्याशी भी असमंजस में दिखाई दे रहे हैं और इसी के चलते चुनाव प्रचार अभी तक शुरू भी नहीं हो सका हाँलाकि इसके पीछे वजह यह बताई जा रही है कि अभी तो प्रचार के लिए बहुत समय बाकी है लेकिन किस पर क्या बीत रही है यह तो सम्बन्धित वार्ड के प्रत्याशी ही जान रहे हैं।असल में जनहितकारी मुद्दों को लेकर लोगों को इसका बेसब्री से इंतजार है कि भविष्य में नगर विकास के लिए आखिर प्रत्याशियों की मंशा और विचार क्या हैं ?