logo

नपा ने की कार्यवाही,शासकीय नाले को किया अतिक्रमण मुक्त,अतिक्रमण कर्ता ने नपा अधिकारियो पर लगाए भेदभाव पूर्ण कार्यवाही के आरोप

नीमच। महेन्द्र उपाध्याय।मुख्य नपा अधिकारी सीएमओ गरिमा पाटीदार के निर्देश पर नपा अतिक्रमण हटाओ अमले ने कार्यवाही करते हुवे मेहनोत नगर में शासकीय नाले पर किये अतिक्रमण को हटाया,इस दौरान अतिक्रमण कर्ता द्वारा कार्यवही करने पहुचे अधिकारियो पर भेदभाव पूर्ण कार्यवाही करने के आरोप लगाए,बताया जा रहा है कि शांति नगर निवासी अनिल डबकरा द्वारा उनके निवास के पीछे मेहनोत नगर स्थित 3 फिट चौड़े शासकीय नाले पर अरविंद बागड़ी द्वारा आरसीसी कर अतिक्रमण करने की शिकायत नपा अधिकारी को की गई थी जिसपर आज नपा ने कार्यवाही करते हुवे नाले को अतिक्रमण से मुक्त किया। वही अरविंद बागड़ी ने नपा अधिकारियो पर भेदभाव पूर्ण कार्यवाही करने के आरोप लगाते हुवे बताया कि नपा शांति नगर निवासी जिस अनिल डबकरा की शिकायत पर यहां अतिक्रमण हटाने आये है स्वयं श्री डबकरा ने इसी शासकीय नाले पर लगभग 8 से 10 फिट अतिक्रमण कर रखा है जो नपा को नही दिख रहा है यही नही 4 से 5 फिट गैलरी भी बाहर निकाल रखी है तोभी नपा उस ओर कार्यवही करने को तैयार नही है केवल हमारी अतिक्रमण तोड़ा जा रहा है वही मोके पर कार्यवही करने पहुचे नपा अधिकारी  आरएन कदवासा ने जानकारी देते हुवे बताया कि नपा सीएमओ को मेहनोत नगर में शाश्किय नाले पर अतिक्रमण की शिकायत मिली थी जिस पर आज उनके निर्देश पर यहां पहुच कर शासकीय नाले पर 12 बाय 6 का अतिक्रमण हटाया गया है सफाई के बाद आगे के अतिक्रमण को भी हटाया जाएगा।

Top