logo

निर्दलीय उम्मीदवार बिगाड़ सकते हैं भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों के समीकरण

सिंगोली के दो वार्डों में होंगे त्रिकोणीय मुकाबले 

सिंगोली।22 जून को नाम निर्देशन-पत्रों की वापसी और चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाने के बाद चुनावी संघर्ष की स्थिति भी स्पष्ट हो गई जिसके चलते नगर परिषद सिंगोली के कुल 15 वार्डों में से 6 वार्ड ऐसे हैं जहाँ केवल दो दो प्रत्याशी चुनावी मैदान में होने के कारण भाजपा एवं कांग्रेस उम्मीदवारों के बीच सीधी टक्कर है जबकि शेष बचे 9 वार्डों में भाजपा और कांग्रेस के बागियों ने निर्दलीय उम्मीदवारों के रूप में चुनावी मैदान में ताल ठोक कर अपनी अपनी पार्टियों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है जो भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों के समीकरण बिगाड़ सकते हैं।निर्दलीयों की मौजूदगी के 9 वार्डों में से वार्ड नं.10 और 12 ये दो वार्ड ऐसे हैं जहाँ तीन तीन प्रत्याशी होने से इनमें त्रिकोणीय मुकाबले होंगे क्योंकि इन दोनों वार्डों में जो निर्दलीय प्रत्याशी हैं वे भाजपा समर्थित ही हैं जिससे भाजपा के अधिकृत उम्मीदवारों को कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि इन दोनों वार्डों में भाजपा के ही वोटों का विभाजन होता दिखाई दे रहा है जबकि वार्ड नं.1,6,8,9 और 15 इन पाँच वार्डों में चार चार प्रत्याशियों के कारण फिलहाल तो चतुष्कोणीय मुकाबले के आसार नजर आ रहे हैं वहीं वार्ड नं 2 ऐसा वार्ड है जिसमें भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों में बगावत के कारण कुल पाँच प्रत्याशी चुनावी मैदान में ताल ठोक चुके हैं जिनमें भाजपा के 2 बागी जबकि 1 कांग्रेस का बागी है।ज्ञातव्य है कि भाजपा के 2 बागियों में से एक बागी पूर्व पार्षद(निर्दलीय) के पति व भाजपा संगठन के पदाधिकारी भी है जबकि दूसरा बागी भाजपा का निष्ठावान मैदानी कार्यकर्ता होकर सिंगोली कस्बे का ही निवासी है।इस वजह से इस वार्ड में भी दोनों पार्टियों के अधिकृत उम्मीदवारों के अलावा दो भाजपा के तो एक कांग्रेस का निर्दलीय प्रत्याशी होने से यहाँ भी भाजपा समर्थित परम्परागत वोट तीन भागों में विभाजित हो सकते हैं वहीं कांग्रेस के वोटों का भी बंटवारा होने की आशंका जताई जा रही है जबकि वार्ड नं.5 ऐसा वार्ड है जिसमें सर्वाधिक 6 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं जिनमें भाजपा-कांग्रेस के साथ ही आम आदमी पार्टी के अलावा अकेले भाजपा से ही बगावत करके तीन उम्मीदवार चुनावी मैदान में डट गए हैं जिससे यहाँ के भाजपा अधिकृत प्रत्याशी की मुश्किलें बढ़ गई है।कमोबेश ऐसी ही स्थिति कांग्रेस के साथ भी निर्मित हो रही है जिसके चलते वार्ड नं.1,2,8 और 15 में पार्टी समर्थित लोगों द्वारा ही बगावत करके अधिकृत प्रत्याशियों की राहें मुश्किल कर दी है।बहरहाल आगामी 13 जुलाई को नगरीय निकाय चुनावों के दूसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर सभी 15 वार्डों के पार्षद पद के प्रत्याशियों के सोशल मीडिया पर शुरू किए गए चुनाव प्रचार के बाद धीरे धीरे ही सही लेकिन चुनावी रंगत अब जमावट लेने लगी है और ज्यों ज्यों मतदान की तारीख नजदीक आती जाएगी त्यों त्यों चुनावी माहौल गरमाने लगेगा।

Top