logo

6 वार्डों में सीधी टक्कर भी आसान नहीं है भाजपा-कांग्रेस के लिए

दोनों पार्टियों को सता रही है भीतरघात की चिंता


सिंगोली।नगर परिषद सिंगोली के सभी 15 वार्डों से भाजपा-कांग्रेस,आम आदमी पार्टी और निर्दलीय उम्मीदवारों सहित कुल 49 प्रत्याशी विभिन्न वार्डों से पार्षद पद के निर्वाचन हेतु अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।इन 15 वार्डों में से वार्ड नं.3,4,7,11,13 एवं 14 इन 6 वार्डों के चुनावी मैदान में दो दो उम्मीदवार होने के कारण भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच सीधी टक्कर है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि भले ही इन सभी 6 वार्डों में नोटा के अलावा तीसरा कोई विकल्प नहीं होने के कारण मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों के बीच ही होना है लेकिन तीसरा विकल्प नहीं होने एवं सीधी टक्कर रहने के बावजूद भाजपा व कांग्रेस दोनों दलों के प्रत्याशियों की राह आसान नहीं रहने वाली है क्योंकि ये स्थानीय चुनाव हैं और मतदाताओं की कई तरह की नाराजगी है जिसे वह किस पर निकालता है यह तो मतदाता ही जानता है जिसमें प्रत्याशी चयन से लेकर स्थानीय मुद्दों के साथ ही निजी व्यवहार या पारस्परिक रिश्ते और इनमें भी ज्यादा महत्वपूर्ण है प्रत्याशी की छवि एवं कार्यशैली।ये सब बातें इस समय इसलिए भी चल पड़ी है क्योंकि आखिर मतदाता को किसी न किसी आधार पर कोई एक प्रत्याशी चुनना है और मतदाता अपनी पसन्द का बटन किसके नाम का दबाता है इसका खुलासा तो मतगणना के दौरान ही हो सकेगा इसलिए तमाम कई प्रकार की वजहों से भाजपा और कांग्रेस दोनों राजनीतिक पार्टियों को अभी से भीतरघात का डर सताने लगा है जबकि इन चुनावों में एक एक वार्ड के जीते हुए पार्षद की भूमिका महत्वपूर्ण होगी क्योंकि नगर परिषद के अध्यक्ष पद का चुनाव भी इन जीते हुए पार्षदों द्वारा ही किया जाएगा।बहरहाल नगरीय निकाय चुनावों के दूसरे चरण में 13 जुलाई को सम्पन्न होने वाले मतदान को लेकर जैसे जैसे समय नजदीक आ रहा है सभी प्रत्याशी अपनी अपनी चुनावी रणनीति तैयार करने में ही व्यस्त दिखाई पड़ रहे हैं जिसके चलते अब तक खुलकर चुनाव प्रचार शुरू नहीं हो सका है।

Top