नीमच।आम आदमी पार्टी द्वारा ग्रामवासियो के साथ बुधवार को प्रातः 11 बजे से सरवानिया महाराज नगर परिषद् में शांतिपूर्ण धरना आंदोलन कर सेदरिया पहुँच मार्ग के सीमेंट कंक्रीट रोड निर्माण हेतु मांग की। धरना आंदोलन के बाद नगर परिषद् प्रशासक के नाम से एक ज्ञापन भी सोपा गया। ज्ञापन में बताया की नगर परिषद् सरवानिया महाराज के क्षेत्रान्तर्गत आने वाले सेदरिया पहुँच मार्ग की हालत अत्यंत खस्ताहाल होने के साथ ही थोड़ी सी बारिश में मार्ग पर आवागमन बंद हो जाता हैजिससे ग्रामीण जनो के साथ ही सरवानिया आने वाले छात्र छात्राओं का स्कूल आना जाना भी रास्ते की खस्ताहाल हालत के चलते संभव नहीं हो पाता है जिससे उनकी पढ़ाई में व्यवधान उतपन्न होता है। वर्षा ऋतू में ग्रामीणजनो के साथ आम आदमी पार्टी के साथियो ने उक्त खस्ताहाल मार्ग को लेकर आंदोलन किया था तब वंहा पर मोजा पटवारी एवं नगर परिषद् के उपयंत्री निरीक्षण के लिए पहुचे थे ओर वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त कर तात्कालिक व्यवस्था के माध्यम से जेसीबी भेजकर मार्ग को तत्कालिक रूप से कुछ समय के लिए ठीक करवाया था एवं आश्वासन के बाद की हम टेंडर निकालकर उक्त मार्ग का निर्माण करवा देंगे परन्तु उक्त आश्वासन ओर वर्षा ऋतू के बीतने के बाद भी आज दिनांक तक उक्त मार्ग के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार से अग्रिम कार्यवाही नगर परिषद् द्वारा नहीं की गई है जिससे ग्रामीणजनो एवं छात्र छात्राओं में प्रशासन के प्रति असंतोष व्याप्त है।ज्ञापन में मांग की गई कि ग्रामीणजनो एवं छात्र छात्राओं की आवागमन में हो रही असुविधा को देखते अतिशिग्र उक्त मार्ग का निर्माण करवाया जाए।