नीमच। नीमच जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के दूसरे चरण में विकासखंड जावद के 272 मतदान केंद्रों पर 1 जुलाई को सुबह से स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया जारी है ।एडीएम सुश्री नेहा मीना,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश ने शुक्रवार को जावद क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का सघन निरीक्षण कर स्वतंत्र,निष्पक्ष,शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित मतदान व्यवस्था का जायजा लिया और मतदान दलों के कर्मचारियों से चर्चा कर उन्हें आवश्यक निर्देश भी दिए ।एडीएम ने एडिशनल एसपी के साथ जावद क्षेत्र के मोरवन में मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।