logo

जावद जनपद पंचायत क्षैत्र में 87.58 प्रतिशत रहा मतदान

सिंगोली।मध्यप्रदेश में सम्पन्न कराए जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 1 जुलाई 2022 शुक्रवार को नीमच जिले के जनपद पंचायत जावद में सम्पन्न हुए मतदान के तहत दोपहर 3 बजे तक कुल 87.58 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें पुरूष मतदान  87.67 प्रतिशत,महिला मतदान का प्रतिशत 87.48 रहा वहीं अन्य ने भी 80 प्रतिशत मतदान किया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को जावद क्षैत्र में कुल 272 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ जिसमें क्षैत्र के कुल 131057 मतदाताओं में से दोपहर 3 बजे तक 114774 मतदाताओं द्वारा मतदान किया जा चुका था जबकि लगभग 38 मतदान केंद्रों पर 1961 मतदान पर्चियां वितरित की गई थी जिससे मतदान का प्रतिशत और बढ़ जाएगा।

Top