logo

सिंगोली क्षैत्र के पंचायत चुनावों में औंधे मुँह गिरा धनबल

 गॉंवों की सरकार के नतीजों से कहीं खुशी तो कहीं गम 

सिंगोली।मध्यप्रदेश में कराए जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में जावद जनपद पंचायत क्षैत्र में 1 जुलाई 2022  शुक्रवार को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक सम्पन्न हुए मतदान में लोगों ने गाँव की सरकार चुनने के लिए बढ़चढ़कर भाग लिया वहीं कुछ मतदान केंद्रों पर पर्चियां वितरित किए जाने के कारण 3 बजे बाद भी मतदान जारी रहा जिसके चलते उन केन्द्रों पर मतगणना भी देरी से शुरू हुई जिससे रूझान और नतीजों में विलम्ब हुआ।लोकतांत्रिक प्रक्रिया के अंतर्गत हुए इन चुनावों में सिंगोली क्षैत्र की कई पंचायतों में प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों के बीच धनबल बनाम जनबल के मुद्दे की लड़ाई में नतीजों के दौरान धनबल औंधे मुँह गिरता दिखाई दिया।गाँवों की सरकार के सामने आए नतीजों से कहीं खुशी का माहौल बन गया तो कहीं गम की घटाएँ छा गई।जावद जनपद पंचायत क्षैत्र में शुक्रवार को 76 पंचायतों में जिला पंचायत सदस्य,जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच पद के ग्रामीण मतदाताओं ने चार चार वोट डाले जबकि कुछ पंचायतों के कुछ वार्डों में पंच पद पर निर्विरोध निर्वाचन होने की वजह से अलग अलग मतदान केंद्रों पर तीन-तीन वोट ही डाले गए।शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न होने के बाद मतदान केंद्रों पर ही मतगणना भी की गई जिसमें प्राप्त नतीजों/रुझानों के मुताबिक सिंगोली क्षैत्र की ग्राम पंचायत पटियाल में सीताबाई-जीतमल धाकड़,ग्राम पंचायत फूंसरियाँ में सन्तोष-बाबूलाल धाकड़,ग्राम पंचायत बड़ी से जानीबाई-प्रकाशचंद्र धाकड़,ग्राम पंचायत धनगांव से सीमाबाई-लादूलाल शर्मा,ग्राम पंचायत ताल से रोशनी-बाबूलाल गुजर,ग्राम पंचायत अम्बा से कमलेश कुमावत,ग्राम पंचायत झाँतला से पूजा-विनोद कुमार धाकड़,ग्राम पंचायत कदवासा से बजरंग धाकड़,ग्राम पंचायत धारड़ी से शिल्पा- दिनेश धाकड़,ग्राम पंचायत राजपुरा झँवर से लीलाबाई-प्रकाश धाकड़,ग्राम पंचायत किशनपुरा से प्रकाशचंद्र सरपंच पद के लिए अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी से अधिक वोट मिलने की जानकारी प्राप्त हो रही है जिससे सम्भावना जताई जा रही है कि सरपंच पद पर इनका निर्वाचन लगभग तय माना जा रहा है क्योंकि इनके निर्वाचन की अधिकृत घोषणा जनपद पंचायत जावद के रिटर्निंग अधिकारी द्वारा की जाएगी।

Top