logo

निर्वाचन के कारण कुछ दिन ठप्प रहेंगे सीएम राइज स्कूल

प्रमुख सचिव के आदेश को भी नहीं माना

जावद।मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश को नहीं मानते हुए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा 8 जुलाई 2022 को जनपद पंचायत क्षैत्र मनासा में सम्पन्न होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के तीसरे चरण के मतदान के लिए जावद एवं नीमच क्षैत्र के कर्मचारियों की तैनाती की जा रही है जिसमें जावद विकासखण्ड के दोनों सीएम राईज स्कूल जावद व सिंगोली के स्टॉफ सदस्यों की ड्यूटी लगा दी गई है जिसके चलते सीएम राइज स्कूल की अध्यापन कार्य सहित सभी प्रकार की व्यवस्थाएँ बाधित होगी जबकि प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दिनाँक 06 जून 2022 को मध्यप्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों/जिला निर्वाचन अधिकारियों को जारी किए गए पत्र क्रमांक आर-1004/1382/2022/20-2 में सीएम राइज स्कूल के शिक्षकों और स्टॉफ सदस्यों को निर्वाचन कार्य से मुक्त रखे जाने के लिए कहा गया था लेकिन इसे गम्भीरता से नहीं लिया गया जबकि प्रदेश सरकार की मंशा के मुताबिक नए रूप में शुरू किए जा रहे इन सीएम राइज स्कूलों में पदस्थ कर्मचारियों का अध्यापन कार्य के अतिरिक्त अन्य किसी भी कार्य करने के लिए कहीं भी संलग्नीकरण नहीं किया जाना है बावजूद इसके मनासा जनपद पंचायत में 8 जुलाई को होने वाले मतदान के लिए महिला शिक्षकों को छोड़कर शेष बचे लगभग सभी कर्मचारियों को निर्वाचन कार्य में लगा दिया गया है और इसके चलते कर्मचारियों के चुनावी प्रशिक्षण सहित मतदान सम्पन्न कराने में व्यस्तता रहेगी जिसके कारण लगभग सात दिनों तक स्कूल में अध्यापन कार्य ठप्प रह सकता है जबकि इन दिनों सभी शिक्षक विद्यार्थियों के प्रवेश के अलावा सीएम राइज स्कूल की आवश्यक व्यवस्थाओं की पूर्ति करने के लिए भाग दौड़ में लगे हुए हैं।कुल मिलाकर सरकार द्वारा भले ही सीएम राइज के नाम से नई व्यवस्थाओं के अनुरूप सरकारी स्कूलों के संचालन की कवायदें की जा रही है लेकिन सरकार के ही दूसरे धड़े द्वारा सीएम राइज स्कूलों और उनसे जुड़ी व्यवस्थाओं को बहुत हल्के में लिया जा रहा है जो भी हो लेकिन नुकसान तो विद्यार्थियों का ही होने वाला है।उल्लेखनीय है कि स्पष्ट निर्देशों के बाद भी सिंगोली के सीएम राइज स्कूल के कुछ स्टॉफ सदस्यों का लगभग 10 दिन पहले ही नगरीय निकाय चुनावों के मद्देनजर सिंगोली के तहसील कार्यालय में संलग्नीकरण किया गया है जो 18 जुलाई को होने वाली मतगणना तक यहीं उपस्थित रहेंगे जबकि यहाँ का मौजूदा स्टॉफ ही नाकाफी है और शेष बचे कर्मचारियों को मनासा के चुनाव में तैनात कर दिया है जिसमें चपरासियों को भी नहीं छोड़ा।इस तरह जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा सीएम राइज स्कूल के सभी पहलुओं को नजरअंदाज करके प्रदेश सरकार की मंशा पर पलीता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

Top