नीमच। मोटरयान अधिनियम/मध्यप्रदेश मोटरयान कराधान अधिनियम का उल्लंघन कर सवारीऑटो चालको द्वारा नगर में बिना परमिट एवं बिना दस्तावेजों के ऑटो संचालित किए जा रहे हैं जिसको लेकर बुधवार को माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश पर आरटीओ विभाग ने कार्यवाही करते हुए कैंट थाने के बाहर मुख्य मार्ग पर निकलने वाले सवारी ऑटो को रोककर उनके दस्तावेजों की जांच की और दस्तावेज पूर्ण नहीं पाए जाने पर 5 सवारि ऑटो को जप्त कर केंट खड़ा किया गया है उक्त मामले में जानकारी देते हुए आरटीओ अधिकारी जितेंद्र गुजर ने बताया कि जबलपुर खण्डपीठ में वर्ष 2013 से विचाराधीनत याचिका में प्रमुख रूप से जबलपुर में चलने के साथ माननीय उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश वाले सवारी ऑटो रिक्शा के संबंध नगर में संचालित होने वाले ऑटो की संख्या प्रदाय किए गए परमिटों की संख्या की अपेक्षा बहुत अधिक है एवं नगर में बिना परमिट के ऑटो व बिना निर्धारित मार्ग पर चल रहे ऑटो अव्यवस्थित रूप से होकर नगर की यातायात व्यवस्था को प्रभावित कर रहे हैं। उक्त याचिका में दिनांक 22.11.2021 को सुनवाई के दौरान माननीय उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश जबलपुर खण्डपीठ ने यह निर्देशित किया है कि जबलपुर, इन्दौर, भोपाल, ग्वालियर के अतिरिक्त प्रदेश के अन्य नगरों में भी सवारी ऑटो रिक्शा का संचालन विनियमित किया जाकर बिना परमिट अथवा निर्धारित रूटों पर नहीं चल रहे है सवारी ऑटो रिक्शाओं के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही की जाकर नगरों की यातायात व्यवस्था में सुधार लाने की अत्यंत आवश्यकता है।माननीय उच्च न्यायालय ने इस संबंध में बिना परमिट चल रहे सवारी ऑटो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की समीक्षा स्वयं के स्तर पर करने हेतु प्रत्येक सप्ताह के प्रथम सुनवाई दिवस पर प्रथम याचिका प्रकरण पर यह याचिका प्रकरण नियत करने के आदेश भी दिनांक 22.11.2021 को दिये हैं।उक्त निर्देशों के अनुसरण में आदेश को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए ऐसे सवारी ऑटो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है जो बिना परमिट, बिना निर्धारित मार्गों का पालन किए हुए.ओव्हरलोडिंग करते हुए, बिना पीयूसी प्रमाण पत्र के संचालित हो रहे हैं।सवारी ऑटों के बिना परमिट/विना निर्धारित मार्ग/ओव्हरलोडिंग स्थिति में/बिना पीयूसी प्रमाण पत्र के संचालित पाए जाने पर सवारी ऑटो के विरुद्ध प्रभावी एवं ठोस कार्यवाही की जारही है जिससे ऐसे अनाधिकृत एवं नियम विरुद्ध वाहनों का संचालन पूर्ण रूप से बंद किया जाकर यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित एवं विधि सम्मत रखा जा सके।बुधवार को कैंट थाने के बाहर मुख्य मार्ग पर चलने वाले सभी सवारी ऑटो को रोककर उनके दस्तावेजों की जांच की गई है और दस्तावेज पूर्ण ना होने पर 5 सवारी ऑटो को जब्ती में लिया गया है।