नीमच।नीमच जिले में वर्तमान में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व नगरीय निकायों के निर्वाचन प्रक्रिया जारी है इस दौरान जावद विकासखंड क्षैत्र में दिनांक 01/07/2202 को सम्पन्न हुए पंचायत चुनावों में जिले के विभिन्न संस्थाओं से कर्मचारीगण निर्वाचन करवाने पहुँचे थे जहाँ जावद के रिटर्निंग आफिसर एसडीएम राजेन्द्रकुमार सिंह के नेतृत्व में की गई प्रशासनिक व्यवस्थाओं की पूरे जिले में तारीफ हो रही है।उल्लेखनीय है कि स्वयं एसडीएम एवं पूरी टीम द्वारा निर्वाचन दलों के लिये जो सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई थी जिसमें वाहन पार्किंग चाय-नाश्ता,सामग्री वितरण,बूथ रवानगी,सेक्टर अधिकारियों का सहयोगात्मक रवैया,मतदान दलों की वापसी में रेस्ट हेतु पर्याप्त व्यवस्था,पुनः चाय नाश्ता,निर्वाचन सामग्री की जमा करने की व्यवस्था व अन्य सभी व्यवस्थाओं में एक अपनत्व के माहोल की झलक से ड्यूटी देने वाले समस्त कर्मचारियों में अपार उत्साह देखा गया।जावद में 30 जून को निर्वाचन सामग्री प्राप्ति से लेकर मतदान सम्पन्न होने के बाद वापस सामग्री जमा किए जाने तक जिले के लगभग सभी कर्मचारी जावद की निर्वाचन प्रक्रिया की व्यवस्थाओं को लेकर काफी हर्षित दिखाई दिए जिसके लिए आजाद अध्यापक संघ के प्रदेश महासचिव विनोद राठोर ने जिले के समस्त कर्मचारियों की ओर से एसडीएम एवं उनकी टीम को धन्यवाद,बधाई व साधुवाद दिया।श्री राठौर के अनुसार इस प्रकार की निर्वाचन व्यवस्था को मॉडल के रूप में जिले सहित प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी लागू किया जाना चाहिए ताकि जिले सहित प्रदेश में भी कर्मचारीगण निर्वाचन ड्यूटी तनावरहित होकर प्रसन्नतापूर्वक करते हुए अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह पूरी ईमानदारी से कर सके।जावद की व्यवस्थाओं के लिए आजाद अध्यापक संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष समरथगिर गोस्वामी, जिला संरक्षक राकेश पाटीदार,राजाराम टीपन,जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मेघवाल,पूर्व प्रांत पदाधिकारी प्रकाश पाटीदार,जिलाउपाध्यक्ष किशोर शर्मा,बापूलाल मालवीय एवं निर्वाचन में लगे शिक्षा विभाग सहित समस्त विभागों के कर्मचारियों ने जिला निर्वाचन अधिकारी का आभार व्यक्त किया है।