नीमच। इन दिनों नीमच कृषि उपज मंडी में उपज की बंपर आ वक देखने को मिल रही है मध्यप्रदेश सहित राजस्थान के दूरदराज इलाकों से किसान बड़ी संख्या में उपज लेकर नीमच कृषि उपज मंडी पहुंच रहे हैं हालात यह है कि सर्द रातों में किसानों को कई घंटे मंडी के बाहर प्रवेश के लिए इंतजार करना पड़ रहा है बुधवार को नीमच कृषि उपज मंडी में लहसुन मूंगफली सोयाबीन चना रायडा अजवाइन धनिया मेथी सहित अन्य उपज की बंपर आवक रही और उपज की बंपर आवक के कारण रेलवे स्टेशन से किलेश्वर मंदिर गेट तक एवं स्टेशन पुलिया से मंडी गेट तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई जिसके चलते कई घंटों तक मार्ग बाधित रहा वही आवागमन को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस और यातायात विभाग को मोर्चा संभालना पड़ा।