नीमच। नगरी निकाय चुनाव 6 जुलाई को होने वाले मतदान को लेकर नीमच शहर के सभी मतदान दलों को शासकीय उच्चतर बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 में मतदान सामग्रियों का वितरण कर मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। साथ ही मतदान के दौरान बरतने वाली सावधानियों को लेकर सेक्टर ऑफिसर को मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षन भी दिया गया, सामग्री वितरण के दौरान नीमच कलेक्टर मयंक अग्रवाल एडीएम नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद एसडीएम ममता खेड़े अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। सामग्री वितरण के पश्चात सभी मतदान दल उचित पुलिस बल सुरक्षा के साथ निर्धारित वाहनों और निर्धारित रूटों के माध्यम से मतदान स्थल तक पहुंचे।