logo

वार्ड क्रमांक 17 में भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याक्षी हुए आमने-सामने, मौके पर बनी विवाद की स्थिति, पुलिस ने संभाला मोर्चा

नीमच। नगरी निकाय चुनाव के प्रथम चरण में आज नीमच नगर पालिका के 40 वार्डो में मतदान हो रहे हैं। वार्ड क्रमांक 17 के अयोध्या बस्ती मतदान केंद्र पर भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी मतदाताओं को इधर उधर ले जाने की बात पर आमने-सामने हो गए जहा मौके पर विवाद की स्थिति बन गई सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत किया गया। बताया जा रहा है कि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन के साथ इस दौरान धक्का-मुक्की भी की गई है लेकिन जब पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पप्पू जैन से फोन पर चर्चा की  गई तो उनका कहना था कि मेरे साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ है। मामले में बीजेपी प्रत्याशी छाया जयसवाल का कहना है कि कांग्रेस के प्रत्याशी बार बार भाजपा की टेबल पर आकर मतदाताओं को भ्रमित कर रहे हैं और उन्हें अपने पक्ष में मतदान करवाने के लिए पकड़ कर ले जा रहे हैं। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष के साथ भी कांग्रेस प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने धक्का-मुक्की की है। और कांग्रेस प्रत्याशी व समर्थक बार-बार विवाद कर रहे हैं साथ ही अपशब्दों का प्रयोग भी कर रहे हैं वहीं कांग्रेस प्रत्याशी फेमीदा बी नागौरी से जब चर्चा की गई तो उनका कहना है कि बीजेपी के प्रत्याशी छाया जयसवाल और उनके समर्थकों द्वारा कांग्रेस के मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान कराने के लिए उन्हें मतदान केंद्र तक पकड़ कर ले जाया जा रहा है। साथ ही पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष भी मतदान केंद्र के अंदर बार-बार जा रहे हैं जिससे शंका जाहिर हो रही है कि वह भाजपा के पक्ष में मतदान करवा रहे हैं मेरे द्वारा किसी भी प्रकार का कोई वाद विवाद नहीं किया जा रहा है ना ही मैं उनकी टेबल पर जाकर बैठ रही हूं।

 

Top