नीमच। नगरी निकाय चुनाव के प्रथम चरण में बुधवार को नीमच नगरपालिका के 40 वार्डों में मतदान की प्रक्रिया प्रातः से सुचारू रूप से चल रही है वही अलग-अलग वार्ड के पोलिंग बूथों पर वाद विवाद और मारपीट तक के मामले भी सामने आ रहे हैं ऐसा ही एक मामला वार्ड क्रमांक 11 के बूथ क्रमांक 34 के बाहर का सामने आया है जहां वार्ड क्रमांक 11 के भाजपा अधिकृत उम्मीदवार मिश्रीलाल रियार ओर उनके समर्थकों पर वार्ड क्रमांक 11 के ही निर्दलीय उम्मीदवार परसराम बानिया(ग्वाला)ने मारपीट का आरोप लगाया है साथ ही कैंट थाने पर भी मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है कैंट थाने पर दिए गए शिकायती आवेदन में परसराम ग्वाला ने बताया कि वह ग्वालटोली का निवासी होकर वार्ड क्रमांक 11 के निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहा है जिसको लेकर फॉर्म उठाने की बात पर भाजपा के विधायक दिलीप सिंह परिहार एवं भाजपा के जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार द्वारा कई बार दबाव बनाया गया परंतु मैंने फार्म नही उठाते हुए एक ओर निर्दलीय उम्मीदवार के पक्ष में समर्थन दिया इसी बात से नाराज होकर भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार मिश्रीलाल रियार और उनके समर्थकों द्वारा अपनी हार के डर से मेरे साथ मारपीट की गई और मेरी जेब में रखे रुपए भी लूट लिए,साथ ही मुझे जान से मारने की धमकी दी गई,जिस पर मेरे द्वारा कैंट थाने पर उपरोक्त मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई गई है और उचित कार्रवाई की मांग की गई है वही उक्त मामले में वार्ड क्रमांक 11 से भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार मिश्रीलाल रियार द्वारा बताया गया कि वार्ड क्रमांक 11 में 2 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिस वक्त घटना घटित हुई उस वक्त में उत्कृष्ट विद्यालय स्थित मतदान केंद्र के बाहर था किसके साथ मारपीट हुई है और किसने की है इसकी मुझे कोई जानकारी भी नहीं है परसराम पटेल ग्वाला द्वारा मुझ पर लगाए गए सभी आरोप निराधार और झूठे हैं यदि परसराम द्वारा कैंट थाने पर झूठी शिकायत दर्ज कराई गई है तो उस मामले में मैं चुनाव संपन्न होने के बाद सभी लोगों से मिलकर अपनी ओर से शिकायटी कार्रवाई करूंगा।