logo

शहर के 112 मतदान केंद्रों पर दोपहर तक हुवा 46 प्रतिशत से अधिक मतदान, कलेक्टर सहित अधिकारियों ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा, सभी मतदान केंद्रों पर रही पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था

नीमच।नगरी निकाय चुनाव के प्रथम चरण में नीमच शहर के 112 मतदान केंद्रों पर दोपहर तक 46% से अधिक मतदान हो चुका है। वही सभी मतदान केंद्रों के साथ-साथ क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है शहर में शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर जिला प्रशासन ने भी खासी व्यवस्था की थी।साथ ही सभी मतदान केंद्रों का कलेक्टर मयंक अग्रवाल एडीएम नेहा मीणा जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद एसडीएम ममता खेड़े सहित अधिकारियों ने निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।एक जानकारी में सामने आया कि वार्ड नंबर 28 के पोलिंग बूथ क्रमांक 82 कि वोटिंग मशीन खराब  होने के कारण करीब 45 मिनट तक मतदान रुका रहा। जिस पर नई वोटिंग मशीन  लगाई गई।आपको बता दे कि दोपहर  1.00बजे तक पुरुष मतदान 22830 ओर महिला मतदान 19757 एव 1 अन्य मिलाकर कुल 42588 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग कर 46.22% मतदान किया। कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने बताया कि नीमच नगर पालिका के 112 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया चल रही है मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है कहीं भी कोई वाद-विवाद की स्थिति नहीं है क्रिटिकल वार्डों में भी पुलिस की व्यवस्था की गई है सभी दूर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहे हैं।
 

Top