logo

अब शहरवासियों को मिलेगी गड्ढे ओर धूल से निजात नगर पालिका द्वारा शहर के मुख्य मार्गों पर प्रारंभ किया गया पेचवर्क का कार्य,नपा कर्मि कर रहे सड़को की सफाई

नीमच। वर्षा ऋतु काल के दौरान शहर के मुख्य मार्गों पर सड़क खराब होकर उनमें बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए है जिसके चलते सड़कों पर वाहनों से धूल उड़ने की समस्या और दो पहिया वाहन फिसलने की समस्या उत्पन्न हो रही है और इन गड्ढों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती है जिसको लेकर समय-समय पर राजनीतिक दलों द्वारा विरोध प्रदर्शन भी किए गए और सड़क निर्माण व मरम्मत को लेकर ज्ञापन भी दिए गए थे। उक्त मामले को लेकर नगर पालिका द्वारा अब शहर से होकर गुजरने वाले मुख्य मार्गो पर मरम्मत का कार्य प्रारंभ किया गया है जिसको लेकर नगर पालिका में डामर भी आचुका है बुधवार को नपा कर्मियों द्वारा सड़क के गड्ढों की सफाई की गई है सुपरवाइजर राम सिंह ने बताया कि नगर पालिका द्वारा पैच वर्क का कार्य किया जा रहा है नपा अधिकारियों ने सड़क में पढ़ रहे गड्ढों की सफाई के निर्देश दिए हैं हमारे द्वारा गड्ढों की सफाई की जा रही है नगर पालिका अधिकारी सीएमओ सीपी राय के निर्देश पर फवारा चोक से मनासा रोड तक,फवारा चोक से टैगोर मार्ग,गुरुद्वारे से कलेक्टर ऑफिस तक ओर चर्च से लेकर रेलवे स्टेशन तक सभी मुख्य मार्गो पर सीमेंट कंक्रीट और डामरीकरण से मरम्मत का कार्य किया जाएगा।

 

Top