logo

सिंगोली में अब गरमाने लगा है चुनावी माहौल


वार्डों में प्रत्याशियों ने शुरू किए जनसंपर्क

सिंगोली।आगामी 13 तारीख बुधवार को मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनावों के दूसरे और अन्तिम चरण के लिए होने वाले मतदान को लेकर कस्बे के विभिन्न वार्डों में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों ने मतदाताओं से जनसंपर्क शुरू कर दिया है जिससे सिंगोली नगर के अधिकांश वार्डों में अब चुनावी माहौल गरमाने लगा है।मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ ही सिंगोली नगर में अब चुनावी रंगत भी नजर आने लगी है।कई वार्डों में राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने नेताओं की मौजूदगी में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया तो कुछ वार्डों में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों द्वारा भी ढोल ढमाकों के साथ अपने अपने चुनाव कार्यालय प्रारम्भ कर दिए वहीं मतदाता भी वर्तमान में तो किसी भी वार्ड के किसी भी प्रत्याशी को निराश नहीं कर रहे हैं जबकि उनका वोट रूपी आशीर्वाद किसे मिलेगा यह तो 18 जुलाई को मतगणना के बाद ही पता चलेगा लेकिन फिलहाल तो मतदाता भी प्रत्याशियों की परीक्षा लेने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।ऐसी स्थितियों में नगर परिषद सिंगोली के सभी 15 वार्डों में पार्षद पद का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों द्वारा चुनाव जीतने के हथकण्डे तलाशे जा रहे हैं जिसके चलते अपने अपने वार्ड के मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए कभी परिवार के सदस्यों के साथ तो कभी युवाओं की टोलियों को साथ लेकर प्रत्याशी अब घर घर दस्तक देने लगे हैं वहीं अभी से गुप्त रणनीतियाँ भी बनने लगी है।हाँलांकि मतदाताओं के रूख को प्रत्याशी भाँप नहीं पा रहे हैं लेकिन मतदाता की भी अपने घर आए प्रत्याशी को खुश रखने की शैली के चलते कुछ अतिउत्साही तो अभी से चुनावों में अपनी जीत पक्की मानकर चल रहे हैं तो कुछ प्रत्याशी हारी हुई बाजी को जीत में पलटने की कोशिशों में जुट गए हैं जबकि कुछ प्रत्याशियों ने तो चुनावी मैदान में इसलिए भी ताल ठोक दी है क्योंकि वे जिस किसी को भी अपना प्रतिद्वंद्वी समझ रहे हैं उन्हें अपने वार्ड में ही पटखनी देकर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेना चाहते हैं जो भी हो लेकिन जैसे जैसे मतदान का समय नजदीक आ रहा है चुनावी सरगर्मी तेजी से रफ्तार पकड़ने लगी है।

Top