कड़ी टक्कर के बाद भी जीत के प्रति आशान्वित हैं सभी
सिंगोली।बुधवार 13 जुलाई को सम्पन्न होने वाले मतदान के लिए मात्र 5 दिन शेष बचे हैं इसलिए नगर परिषद सिंगोली के सभी 15 वार्डों में पार्षद पद हेतु अपनी किस्मत आजमा रहे प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने के लिए घर घर दस्तक दे रहे हैं और चुनावों में कड़ी टक्कर के बावजूद चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी अपनी अपनी जीत के प्रति आशान्वित नजर आ रहे हैं जिसके चलते सभी 15 वार्डों के प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को अपने अपने पक्ष में करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया जा रहा है लेकिन मतदाता हैं कि अभी भी ऊहापोह की स्थिति से गुजर रहे हैं क्योंकि अब तक जिन पर विश्वास करके अपना प्रतिनिधि चुना परन्तु जनआकांक्षाओं और जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने में नाकाम रहे हैं जिसके कारण अब आम मतदाता ने भी चुप्पी साध रखी है जो विभिन्न वार्डों के प्रत्याशियों को झकझोर रही है और उम्मीदवार भी इस बात को समझ रहे हैं लेकिन अब करें तो क्या करें क्योंकि इन चुनावों में वे मुद्दे भी उठाए जाने लगे हैं जिनसे प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उनके लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं और चुनाव में मात भी खानी पड़ सकती है इसलिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की चाहत है कि आम जनता पुरानी बातें भुलाकर उन्हें अपना वोट रूपी आशीर्वाद दे दें लेकिन मतदाता फिर भी टस से मस नहीं हो रहे हैं जो उम्मीदवारों के लिए चिंता का सबब बनता जा रहा है फिर भी नगर परिषद के सभी 15 वार्डों में प्रत्याशी पूरा जोर लगा रहे हैं वहीं मतदाताओं का आशीर्वाद कौन प्राप्त करेंगे यह तो 18 जुलाई को होने वाली मतगणना के बाद ही पता चलेगा।बहरहाल चुनावी मैदान में उतरने वाले प्रत्याशी अपनी ओर से किसी तरह की कमी नहीं रखना चाहते हैं और इसी के लिए चल रही है सभी कवायदें।