logo

बुधवार को दूसरे डोज के लिए हुआ टीकाकरण महाअभियान अधिकारियों ने किया निरीक्षण,दूसरा डोज के लिए नागरिकों से की अपील

नीमच। प्रदेश सहित जिले में कोविड वेक्सिनेशन के दूसरे डोज के लिए तीसरा चरण बुधवार को चलाया गया है जिसमें बड़ी संख्या में दूसरे डोज से वंचित लोगों को टीके लगाए गए।जिला प्रशासन ने अलग-अलग सेंटर बनाकर लोगों को नजदीकी केंद्र पर भी टीका लगाने की कार्य योजना बनाई थी जिससे की शीघ्रता से वैक्सीनेशन लगाई जा सके। कलेक्टर मयंक अग्रवाल के निर्देश पर नीमच शहर,मनासा,जावद, डिकेन,नया गांव,सिंगोली, कुकड़ेश्वर,रामपुरा सरवानिया, पालसोडा ,चीताखेड़ा बोरदीयाकला सहित पूरे जिले में बड़ी संख्या में वैक्सीन सेंटरों और मोबाइल टीमों द्वारा टीकाकरण करवाया गया। कलेक्टर ने सभी विभागों को निर्देशित किया है कि 25 दिसम्बर तक सभी 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को दोनों टीके लगवाना अनिवार्य है।उक्त कार्य के लिए पंचायत सचिव,रोजगार सहायक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,पटवारी , शिक्षा विभाग ,जन अभियान परिषद के वालेंटियर,पैरा लीगल वालेंटियर्स ,एनजीओ , सामाजिक संखठन भी अपना पूरा सहयोग कर रहे है और दोनों डोज लगवाने के लिए आमजनों को जागरूक भी किया जा रहा है अब तक जिले में वेक्सिनेशन के दूसरे डोस पांच लाख लोगों को लग चुके है, बुधवार को नीमच शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे टीकाकरण के कार्य का निरीक्षण नगर पालिका सीएमओ सीपी राय नायब तहसीलदार पिंकी साठे एवं अन्य अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जाकर लोगों से दूसरा डोस लगवाने के लिए अपील की गई।

Top

A PHP Error was encountered

Severity: Core Warning

Message: PHP Startup: Unable to load dynamic library 'i360.so' (tried: /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so (libhs_runtime.so.5: cannot open shared object file: No such file or directory), /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so.so (/usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so.so: cannot open shared object file: No such file or directory))

Filename: Unknown

Line Number: 0

Backtrace: